दुमका : उपराजधानी दुमका में जल्द ही तीरंदाजी अकादमी की स्थापना होगी. इसके लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. झारखंड सरकार के कल्याण विभाग के तहत इसका संचालन किया जायेगा.
प्रभात खबर के साथ बातचीत में कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने ये बातें कही. उन्होंने बताया कि संताल परगना प्रमंडल में कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. उन्हें अवसर प्रदान करने में यह अकादमी महत्वपूर्ण साबित होगी. इस केंद्र की स्थापना होने के बाद इसमें खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ उनके आवासन की भी व्यवस्था होगी.
सिल्ली और खरसांवा में है ऐसी अकादमी
राज्य में सिल्ली और सरायकेला-खरसावां में ऐसे अकादमी पहले से ही संचालित हैं. दुमका में यह अकादमी केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित होगा. उल्लेखनीय है कि दुमका में भी राजकीय तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र संचालित है. जिससे हाल के पांच-छह सालों में कई उम्दा खिलाड़ी निकले हैं और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित कर चुके हैं.
दुमका के लिए गौरव की बात : सिंह
दुमका जिला तीरंदाजी संघ के सचिव केएन सिंह ने कहा है कि यहां तीरंदाजी अकादमी की स्थापना को सरकार की मंजूरी मिलना गौरव की बात है. आनेवाले समय में यहां से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीरंदाज अपनी प्रतिभा को निखार कर सामने आयेंगे और झारखंड व देश का नाम गौरवान्वित करेंगे.