दुमका : एएन कॉलेज के कर्मियों ने तीन सूत्री मांगों को लेकर कॉलेज परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया है.
डॉ लाल किशोर मंडल के नेतृत्व में इन शिक्षक-कर्मचारियों ने महाविद्यालय निधि से प्रतिमाह वेतन भुगतान करने, सत्र 2012-13 के अनुदान की राशि 30 लाख रुपये का वितरण कराने तथा स्व रघुनाथ कुंवर के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति देने की मांग पर यह अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरु किया है.
डॉ शंकर पंजियारा एवं प्रो शशि भूषण मिश्र ने कहा कि कर्मियों की वाजिब मांगों को लेकर शासी निकाय को भी गंभीरता दिखाने की जरुरत है. शिक्षकों ने नियम-परिनियम एवं सरकारी कानून की धज्जी उड़ाने का आरोप भी प्राचार्य डॉ राजेश कुमार सिंह पर लगाया.
यह सभी बैठे थे धरने पर : अनिश्चितकालीन धरने के पहले दिन आंदोलन में मुकुल कुमार सिंह, रणवीर सिंह, धनंजय सिंह, संजु कुमारी, पप्पू कुंवर, रविभूषण मिश्र, संजय पाठक, सुलेमान हांसदा, कुमुद सिंह, मनोज कुमार, सोम मुमरू, चंपकलता, अजीज अहमद, अविनेश कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, यशवंत कुमार सिंह, प्रमोद कुमार झा, अमरकांत पोद्दार, मनोहर कुमार सिंह, बनानी सिन्हा, डॉ प्रदीप कुमार, रामजीवन झा, प्रवीण कुमार सिंह, डॉ आरके सिन्हा आदि मौजूद थे.