18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख खबर// वन विभाग के प्रधान सचिव आयेंगे 4 को दुमका, सिदो कान्हू पार्क का करेंगे निरीक्षण

डीसी ने डीसीएलआर के साथ लिया जायजा ङ्म 2.43 करोड़ खर्च होने के बाद भी नहीं हो सका है पूरा काम अब इस पार्क को विकसित करने के लिए चाहिए और ङ्म 2.50 करोड़संवाददाता, दुमकाडीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को दुमका के लखीकुंडी में वन विभाग के अधूरे पड़े सिदो कान्हू पार्क का निरीक्षण […]

डीसी ने डीसीएलआर के साथ लिया जायजा ङ्म 2.43 करोड़ खर्च होने के बाद भी नहीं हो सका है पूरा काम अब इस पार्क को विकसित करने के लिए चाहिए और ङ्म 2.50 करोड़संवाददाता, दुमकाडीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को दुमका के लखीकुंडी में वन विभाग के अधूरे पड़े सिदो कान्हू पार्क का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां पर किये गये चहारदीवारी और मिट्टी भराई के काम के अलावा अधूरी सड़क को भी देखा और डीसीएलआर मनोज रंजन से इसके बारे में जानकारी प्राप्त की. श्री सिन्हा ने बताया कि वन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह इस पार्क को देखने आने वाले हैं.वर्षों से अधूरी पड़ी है योजनावन विभाग ने यहां दो चरण का काम किया है. पहले चरण में मिट्टी आदि भरने का काम 1़ 5 करोड़ की राशि से किया गया. जबकि दूसरे चरण में एक करोड़ 33 लाख रुपये के आवंटन में से 93 लाख 40 हजार का काम करवाया गया है. अभी यहां की जो स्थिति है उसके मुताबिक इस पार्क को विकसित करने में कम से कम ढ़ाई करोड़ रुपये की और जरूरत पड़ेगी. आर्किटेक्ट से यहां पार्क विकसित करने की योजना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने एक प्राक्कलन भी तैयार करवाया है. यहां तक आने के लिए बढि़या सड़क बनाने से लेकर पार्किंग के लिए भी संरचना तैयार करने की जरूरत पड़ेगी. डीसी ने सिदो कान्हू पार्क से सटे वाटर पार्क का भी मुआयना किया. उन्हें बताया गया कि पानी की कमी के कारण यह योजना फेल हो गयी और यहां के लिए खरीदे गये वाटर बोट कुरूवा भेज दिया गया है.———————फोटो2-दुमका डीसी—————–सिदो कान्हू पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी——————-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें