प्रतिनिधि, नोनीहाटविशाल कलश यात्रा के साथ शनिवार को 29वां रामचरित मानस महायज्ञ का शुभारंभ धूमधाम से हो गया. पहले दिन गांव के बगल से गुजरी धोबय नदी के नयाबाजार घाट से 108 कन्याएं कलश लेकर निकलीं और पूरे गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पहुंचीं. यहां पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना कराया और अनुष्ठान शुरू हो गया. अब पूरे नौ दिनों तक धार्मिक कार्यक्रम होंगे. रोजाना विभिन्न राज्यों से आये विद्वानों द्वारा प्रवचन किया जायेगा, इसके साथ ही साथ बंगला कीर्तन व रामचरित मानस का पाठ किया जायेगा. अनुष्ठान में मुख्य यजमान के रूप में रंजीत कुंवर व उनकी पत्नी बबीता देवी हैं. आचार्य श्रीकांत मिश्र के नेतृत्व में ध्वजा रोहण किया गया. यज्ञ समिति की ओर से इंदु शेखर कुंवर ने बताया कि यज्ञ में किसी को कोई परेशानी ना हो इसकी पूरी व्यवस्था की गयी है.लगा विशाल मेलायज्ञ मंडप के पास विशाल मैदान में एक मेला भी लगा है. जो पूरे नौ दिनों तक लोगों का मनोरंजन करता रहेगा. मीना बाजार, तारामाची, कठघोड़वा, डांस प्रोग्राम लोगों को आकर्षित करेगा. वहीं बच्चों के लिए खिलौनों की भी दर्जन भर दुकानें लगीं हैं.होगा प्रवचनकथा व्यास मार्तंड महेंद्र नाथ तिवारी के नेतृत्व में इक्कीस बटुकों ने सुमधुर मानस पाठ किया. यज्ञ अनुष्ठान के संबंध में आयोजन समिति के राधा प्रसाद सिंह ने बताया कि शाम चार बजे से प्रति दिन बंगला कीर्तन और रात्रि 11 बजे से हिंदी में भजन-संगीत होगा. व्यास प्रवचन रात्रि 8 से एवं मानस मर्मज्ञ कृष्ण प्रताप तिवारी के प्रवचन साढ़े आठ बजे से आरंभ होगा. ——————नोनीहाट-1/2फोटो
टॉप बॉक्स// नोनीहाट में नवाह पारायण रामचरित मानस महायज्ञ शुरू
प्रतिनिधि, नोनीहाटविशाल कलश यात्रा के साथ शनिवार को 29वां रामचरित मानस महायज्ञ का शुभारंभ धूमधाम से हो गया. पहले दिन गांव के बगल से गुजरी धोबय नदी के नयाबाजार घाट से 108 कन्याएं कलश लेकर निकलीं और पूरे गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पहुंचीं. यहां पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement