कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकामेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा के 27 कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मंगलवार को आत्मसमर्पण कर दिया.न्यायालय ने उन्हे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वर्ष 2013 में जन जाति संघर्ष मोरचा के दामोदर सिंह मेलर के नेतृत्व में समर्थको द्वारा 11 जून 2013 कोदुमका भागलपुर मुख्य मार्ग हंसडीहा थाना क्षेत्र के चंद्रदीप मोड़ के पास सड़क पर लकड़ी एवं पत्थर लगाकर हरवे हथियार से लैस होकर भूईयां, घटवाल, खैतोरी जातियों को अनुसूचित जन जाति का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया था. घटना को लेकर हंसडीहा थाना प्रभारी सिद्धेश्वर सिंह ने 12 जून 2013 को दामोदर सिंह मेलर सहित 12 नामजद एवं 90 अज्ञात लोगों के विरूद्ध भादवि की धारा 144,283 एवं 353 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं जरमुंडी थाना कांड संख्या 288/13 में बासुकिनाथ नोनीहाट मुख्य मार्ग बैगनथरा के पास मेलर पार्टी समर्थकों द्वारा सड़क जाम किये जाने की घटना को लेकर 14 दिसंबर 2013 को जरमुंडी थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने फनी लायक सहित 13 नामजद एवं 40 – 42 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसी दौरान हंसडीहा थाना कांड संख्या 292/13 में नोनीहाट हंसडीहा मुख्य मार्ग चंद्रदीप मोड़ के पास सड़क जाम करने की घटना को लेकर 14 दिसंबर 2013 को दामोदर सिंह मेलर एवं अन्य के विरूद्ध प्राथ्मिकी दर्ज करायी थी. इन सभी मामलों में सहदेव मांझी,ज्योति कुमार,दिनेश राय,बाबू कुंवर,कैलाश कुंवर,संतोष,राजेन्द्र कुंवर,अनिरूद्ध राय,रामदयाल मिर्धा,रामलखन ,अरूण कुंवर,बिनोद माझी,बालेश्वर राय,बिंदू कुंवर,विनोद राय,अजमल राय,हलधर राय,अन्नू राय,शंभू सहित 27 लोगों ने न्यायालय में आत्म समर्पण किया.
BREAKING NEWS
प्रमुख खबर//// सड़क जाम के 27 आरोपियों ने किया कोर्ट में सरेंडर// मेलर नेता दामोदर सिंह मेलर के नेतृत्व में वर्ष 2013 में किया गया था सड़क जाम
कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकामेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा के 27 कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मंगलवार को आत्मसमर्पण कर दिया.न्यायालय ने उन्हे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वर्ष 2013 में जन जाति संघर्ष मोरचा के दामोदर सिंह मेलर के नेतृत्व में समर्थको द्वारा 11 जून 2013 कोदुमका भागलपुर मुख्य मार्ग हंसडीहा थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement