18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैम्पस// डॉ गौरव गंगोपाध्याय बनाये जायेंगे को-ऑर्डिनेटर

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने कम्युनिटी कॉलेज का को-ऑर्डिनेटर एएस कॉलेज देवघर के प्रभारी प्राचार्य डॉ गौरव गंगोपाध्याय बनाने का फैसला किया है. जल्द ही इस आशय की अधिसूचना जारी कर दिये जाने की संभावना है. बता दें कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के अंतर्गत एएस कॉलेज ऐसा कॉलेज है, जहां कम्युनिटी कॉलेज को […]

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने कम्युनिटी कॉलेज का को-ऑर्डिनेटर एएस कॉलेज देवघर के प्रभारी प्राचार्य डॉ गौरव गंगोपाध्याय बनाने का फैसला किया है. जल्द ही इस आशय की अधिसूचना जारी कर दिये जाने की संभावना है. बता दें कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के अंतर्गत एएस कॉलेज ऐसा कॉलेज है, जहां कम्युनिटी कॉलेज को संचालित करने की स्वीकृति मिल चुकी है. तीन नये स्थानों पर भी कम्युनिटी कॉलेज खोलने का प्रस्ताव मानव संसाधन विकास विभाग को भेजा गया है, जिसमें बीएसके कॉलेज बरहरवा, गोड्डा कॉलेज गोड्डा एवं मधुपुर कॉलेज मधुपुर शामिल है. —————————इंजीनियरिंग कॉलेज में लगा वाई-फाईदुमका. पीपीपी मोड पर टेक्नो इंडिया द्वारा संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में छात्रों के द्वारा लगातार किये जा रहे आंदोलन के बाद वाई-फाई सेवा चालू कर दी गयी है. हालांकि अभी पूरे कैंपस को इस नेटवर्क से नहीं जोड़ा जा सका है. इस कैंपस को वाई-फाई इनेबल्ड करने के लिए ब्वॉयज और गर्ल्स हॉस्टल, फैकल्टी बिल्डिंग, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक एवं आसपास के भवनों तक ऑपटिकल फाइबर केबल बिछाना होगा. इस दिशा में भी पहल शुरू कर दी गयी है. सप्ताह भर के अंदर पूरे कैंपस को वाई फाई से कवर कर लिया जायेगा. ——————————इंटरनल टेस्ट शुरू, सेमेस्टर टेस्ट जून में दुमका. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय दुमका में सेमेस्टर-2 के छात्र-छात्राओं के लिए इंटरनल टेस्ट शुरू हो गया है. सेमेस्टर-2 का यह पहला इंटरनल टेस्ट है. 24 अप्रैल तक चलने वाले इस इंटरनल टेस्ट में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन तथा कंप्यूटर साइंस के कुल 164 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. वहीं इंड सेमेस्टर टेस्ट जून महीने के प्रथम सप्ताह में लिए जाने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें