शिकारीपाड़ा : प्रखंड पेंशनर समाज की बैठक शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष निर्मल चंद्र दास की अध्यक्षता में उच्च विद्यालय परिसर में हुई. इसमें पेंशनरों ने 2006 के पूर्व के पेंशनरों को छठा वेतनमान का बकाया लाभ देने की सहमति पर हर्ष जताया और उपायुक्त व जिला कोषागार पदाधिकारी के प्रति आभार जताया.
साथ ही केंद्रीय पेंशनरों की तरह राज्य में भी प्रत्येक महीने 500 रुपये चिकित्सा भत्ता के रूप में देने पर चरचा की गई. बैठक में वरीय पेंशनर सुशीला हेंब्रम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया. मौके पर पोरेश चंद्र साहा, अर्जुन प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद सिंह, कैलाश प्रसाद, खुदीराम दास, जयनाथ रजक, गणेश मुर्मू, अन्नंत टुडू, मधाई सोरेन, रामजीत मरांडी आदि मौजूद थे.