दुमका : दुमका के राहुल रंजन अब एक नयी फिल्म में नजर आयेंगे. फिल्म का नाम है ‘मि राजे’. यह फिल्म हिंदी और मराठी दो भाषाओं में बन रही है. कई फिल्मों और धारावाहिकों में अपने अभिनय से अपने किरदार को जीवंत करने वाले अभिनेता राहुल बिलकुल ही अलग किरदार में इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसमें राहुल एक ऐसे भाई का किरदार निभा रहे हैं.
जिनकी कई बहने हैं और समाज में लड़कियों के साथ हो रही वारदातों को लेकर वे काफी चिंतित है एवं अपनी सभी बहनों को बुरी नजरों से बचाकर रखने की जद्दोजहद में लगा रहता है. राहुल ने बताया कि इस फिल्म में काम करके अलग तरह का सुकून मिला, क्योंकि ऐसे संदेशात्मक फिल्में एक सकारात्मक समाज के निर्माण में अहम योगदान निभाती है.
उन्होंने बताया कि मि राजे फिल्म की शूटिंग संपन्न हो चुकी है. राहुल ने बताया कि लेखक निर्देशक एसएन विदयान ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कीहै. फिल्म में मुख्य भूमिका में अमजद खान, आयुष्मान नंदा, राहुल रंजन, संजय माधव, गुलजार पटियालवी, अदिति सिंह, कुमार संतोष, बलैस राज जायसवाल आदि हैं.