21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदेश की परवाह नहीं, वसूले जा रहे मनमाने फी

संवाददाता, दुमकासीएम के सख्त तेवर तथा जिले के डीसी के निर्देश के बावजूद उपराजधानी दुमका में निजी स्कूल नाम बदल-बदल कर उतना ही फी वसूल रहे हैं. लिहाजा आये दिन अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन में तकरार हो रहा है. डीसी का आदेश है कि डेवेलपमेंट फी, एनुअल फी आदि निजी स्कूल नहीं लें. केवल मासिक […]

संवाददाता, दुमकासीएम के सख्त तेवर तथा जिले के डीसी के निर्देश के बावजूद उपराजधानी दुमका में निजी स्कूल नाम बदल-बदल कर उतना ही फी वसूल रहे हैं. लिहाजा आये दिन अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन में तकरार हो रहा है. डीसी का आदेश है कि डेवेलपमेंट फी, एनुअल फी आदि निजी स्कूल नहीं लें. केवल मासिक ट्यूशन फी व परीक्षा शुल्क लें. बावजूद इस आदेश के धत्ता बताकर शुल्क वसूला जा रहा है. शहर के नया पाड़ा में संचालित डीनोवो स्कूल में पूर्व में लिए गये शुल्क को वापस करने की मांग को लेकर कुछ अभिभावकों ने नाराजगी का इजहार किया. इन अभिभावकों का कहना था कि अधिक लिये गये फी को लौटाने की मांग करने लगे तो स्कूल के निदेशक ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. अभिभावकों ने पास में स्थित ए टीम ग्राउण्ड में बैठक की. इधर स्कूल के निदेशक राजीव मिश्रा ने कहा कि संस्थान शिक्षण के लिए होनेवाले खर्च के एवज में वाजिब फी ही ले रहा है और यदि यह फी भी नहीं मिला तो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना संभव नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें