दुमका कोर्ट : धोखाधड़ी के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने चीट फंड कंपनी रेमेल इंड्रस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर रामेश्वर पोद्दार को प्रोडक्शन वारंट पर मंगलवार को दुमका के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
शहर के गोशाला निवासी जितेंद्र प्रसाद साह ने धोखाधड़ी के मामले में रेमेल इंड्रस्टीज लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर रामेश्वर पोद्दार के विरुद्ध नगर थाना में 15 अप्रैल 2014 को भादवि की धारा 406, 420 और 120 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. रेमेल इंड्रस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का प्रधान कार्यालय पश्चिम बंगाल के कृष्णा नगर रोड स्थित वारसाल में है. प्राप्त जानकारी के अनुसार धनबाद बदरपुर थाना कांड संख्या 932/14 एवं बदरपुर थाना कांड संख्या 340/13 में रामेश्वर पोद्दार के विरुद्ध भादवि की धारा 406, 420 और 120 बी के तहत मामला दर्ज है, जो धनबाद के न्यायालय में लंबित है.