बासुकिनाथ : भादो मेले में सोमवारी पर फौजदारीनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. मंदिर प्रबंधन के अनुसार तकरीबन 30 हजार कांवरियों ने बाबा फौजदारीनाथ पर जलार्पण किया. सुल्तानगंज से बासुकिनाथ पैदल कांवरिया का आना शुरू हो गया है.
बंगाल, बिहार, यूपी, राजस्थान आदि राज्यों के शिवभक्त पहुंचने लगे हैं. यहां के पुरोहितों का मानना है कि भादो मेला ही यहां का सबसे पुराना मेला है. मंदिर गर्भगृह में पुलिस व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. भादो महीना में बड़ी संख्या में शिवभक्त फौजदारीनाथ पर जलार्पण करते रहते हैं.