संवाददाता, दुमकासिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के शिक्षकों के एक संगठन स्कमूस्टा की एक विशेष बैठक सोमवाार को शिव पहाड़ स्थित पंकज भवन में पूर्व संरक्षक डॉ एलके पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में संगठन को मजबूत करने एवं विभिन्न कॉलेज में इसकी इकाई गठन करने पर विचार विमर्श किया गया. स्कमूस्टा की वर्तमान केंद्रीय इकाई और कॉलेजों की इकाई का कार्यकाल समाप्त हो चुका है.बैठक में यह भी निर्णय लिया गया एक महीने के अंदर संघ का पुनर्गठन कर लिया जायेगा. सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि नयी इकाई के गठन होने तक डॉ हशमत अली महासचिव के रूप में कार्य करते रहेंगे. डॉ अली को सलाह देने के लिए एक समिति बनायी गयी. जिसमे डॉ संजीव कुमार, डॉ कलानंद ठाकुर, डॉ स्वतंत्र कुमार सिंह, डॉ राजीव रंजन सिन्हा, प्रो अच्यूत चेतन और डॉ अजय सिन्हा सदस्य के रुप में शामिल किये गये. बैठक में 2008 के शिक्षकों को एजीपी के साथ 3 प्रतिशत का लाभ जो कई कॉलेज में नहीं दिया जा रहा है, उसपर रोष जाहिर किया गया. साथ ही विवि द्वारा शिक्षकों के यात्रा भत्ते में गाड़ी के इस्तेमाल पर रोक का विरोध किया गया. संघ ने यह भी निर्णय लिया की इन दो मुद्दों पर संघ जल्द ही कुलपति से मिलेगा एवं सकारात्मक पहल की मांग करेगा.
BREAKING NEWS
कैम्पस// स्कमूस्टा की बैठक में संगठन मजबूती पर हुई चरचा
संवाददाता, दुमकासिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के शिक्षकों के एक संगठन स्कमूस्टा की एक विशेष बैठक सोमवाार को शिव पहाड़ स्थित पंकज भवन में पूर्व संरक्षक डॉ एलके पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में संगठन को मजबूत करने एवं विभिन्न कॉलेज में इसकी इकाई गठन करने पर विचार विमर्श किया गया. स्कमूस्टा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement