18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी विवाद का असर स्कूल में, सात दिनों से स्कूल नहीं आ रहे छात्र

प्रतिनिधि, रामगढ़रामगढ़ प्रखंड के अमड़ापहाड़ी पंचायत के जिरूलीया उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में पंचायत समिति व संयोजिका के बीच नोंकझोंक हो गई. इस नोंकझोंक की वजह से पिछले 10 मार्च से छात्र स्कूल नहीं आ रहे हैं और सात दिनों से मध्याह्न भोजन भी बाधित है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपसंयोजिका कलावती पहाडि़न तथा पंाचयत समिति […]

प्रतिनिधि, रामगढ़रामगढ़ प्रखंड के अमड़ापहाड़ी पंचायत के जिरूलीया उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में पंचायत समिति व संयोजिका के बीच नोंकझोंक हो गई. इस नोंकझोंक की वजह से पिछले 10 मार्च से छात्र स्कूल नहीं आ रहे हैं और सात दिनों से मध्याह्न भोजन भी बाधित है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपसंयोजिका कलावती पहाडि़न तथा पंाचयत समिति सदस्य राधो कुंवर के बीच बकरी के मर जाने की वजह से तनाव पैदा हो गया. उपसंयोजिका श्रीमती पहाडि़न द्वारा अपने खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने के कारण पंचायत समिति सदस्य की तीन बकरी मर गई. इसी विवाद को लेकर पंचायत समिति, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हराधन कुंवर तथा ग्रामीण उपसंयोजिका को बदलने की मांग पर अड़े हैं. राधो कुंवर ने बताया कि जब तक उपसंयोजिका का तबादला नहीं हो जाता तब तक छात्र स्कूल नहीं आयेंगे. यही वजह है कि सोमवार को विद्यालय में केवल दो शिक्षक पहुंचे थे जबकि छात्र एक भी नहीं. इस मामले में बीइइओ रंजीत चौधरी ने इसकी जांच कराये जाने की बात कही है. ……………………..फोटो 16 रामगढ़-1सुना पड़ा विद्यालय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें