दुमका : अभियंता एवं जिला पार्षद का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. रविवार को जिला परिषद् की बैठक का सभी सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया. जिप सभागार में होनेवाली उक्त बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा, इंदिरा आवास एवं बीआरजीएफ की योजनाओं को लेकर विचार-विमर्श तथा गत बैठक में लिए गये निर्णयों के क्रियान्वयन की समीक्षा होनी थी.
बैठक के शुरुआती दौर में ही तमाम सदस्यों ने बैठक बहिष्कार करने का पत्र जिला परिषद् अध्यक्ष पुलिस नाथ मरांडी को सौंप दिया और सभी सभागार से बाहर निकल गये.