30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैम्पस/ मांग नहीं हुई पूरी, तो करेंगे तालाबंदी

प्रतिनिधि, दुमकासंताल परगना महाविद्यालय के आदिवासी कल्याण छात्रावास संख्या-5 के छात्रों ने गुरुवार परीक्षा विभाग में जमकर हंगामा किया तथा परीक्षा नियंत्रक को मांग पत्र सौंपा. छात्रनायक संजीव किस्कू ने बताया की डिग्री टू व थ्री की परीक्षा 26 मार्च से होनी है. ऐसे में परीक्षा केंद्र किसी दूसरे कॉलेज में न बनाकर होम सेंटर […]

प्रतिनिधि, दुमकासंताल परगना महाविद्यालय के आदिवासी कल्याण छात्रावास संख्या-5 के छात्रों ने गुरुवार परीक्षा विभाग में जमकर हंगामा किया तथा परीक्षा नियंत्रक को मांग पत्र सौंपा. छात्रनायक संजीव किस्कू ने बताया की डिग्री टू व थ्री की परीक्षा 26 मार्च से होनी है. ऐसे में परीक्षा केंद्र किसी दूसरे कॉलेज में न बनाकर होम सेंटर में बनाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र सुदूर कॉलेजों में बना दिये जाने से काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. इस इलाके छात्र काफी गरीब है. श्री किस्कू ने बताया कि पूर्व की परीक्षा में परीक्षार्थी को परेशानी का सामना करना पड़ा था. रानीश्वर की छात्रा सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी थी, जबकि कई की परीक्षाएं छूट गयी थी. श्री किस्कू ने कहा कि छात्रों के हित को मद्देनजर रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन उचित पहल करें, ताकि छात्र बिना कोई कठिनाई परीक्षा दे सकें. परीक्षा नियंत्रक से मिले प्रतिनिधिमंडल में शामिल श्री किस्कू के अलावा श्यामदेव हेंब्रम, श्रीधन हेंब्रम, इमानुएल हेंब्रम व ठाकुर हांसदा आदि ने कहा कि इस दिशा में विवि प्रशासन ने ठोस निर्णय नहीं लिया, तो वे तालाबंदी करेंगे.——————————- फोटो-12-दुमका-कैम्पस-4——————————

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें