काठीकुंड. प्रखंड के धावाडंगाल गांव में कांग्रेस की बैठक पोरेस सोरेन की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मौजूद ग्रामीणों ने समस्याओं से प्रखंड अध्यक्ष बैजून बास्की को अवगत कराया.
इस दौरान ग्रामीण गुलेनुर बीबी ने अपने तीन मूक-बधिर बच्चों को विकलांग पेंशन नहीं मिलने की बात कही. प्रखंड अध्यक्ष श्री बास्की ने बताया कि वर्षों से आंगनबाड़ी सेविका के रिक्त पदों पर बहाली नहीं किये जाने, पेंशन को लेकर ब्लॉक के चक्कर लगाने व बिचौलियों के हावी रहने तथा इंदिरा आवास में भी बिचौलियों के हावी रहने से ग्रामीण परेशान हैं.
प्रखंड अध्यक्ष श्री बास्की ने इन समस्याओं को लेकर कांग्रेस कमेटी द्वारा उपायुक्त से मिल कर कार्रवाई की मांग की जायेगी. ग्रामीण हासेन अंसारी, नईमुल अंसारी, जहरूद्दीन अंसारी, एनूल, सिराजुद्दीन, कादिर सहित बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने मनरेगा योजनाओं के तहत किये गये कार्य की जांच की भी मांग की.