प्रतिनिधि, काठीकुंड17 फरवरी से काठीकुंड में चल रहे दानीनाथ मेला में हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को मेला समिति द्वारा भक्ति जागरण के कार्यक्रम में लोग रात भर झूमते रहे. सुर-संग्राम गु्रप के कलाकारों ने गीत-संगीत,नृत्य व मनमोहक झांकी की प्रस्तुति से लोगों को बांधे रखा. बिहार,बंगाल व झारखंड के अलग-अलग राज्यों कलाकार आये थे. गायक सपन कुमार दे,बबलू पंडित,स्नेहा व श्वेता ने किसने सजाया तुझको मैया, प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी सहित अन्य गाने गाकर अपने आवाज से लोगों को मंत्रमृग्ध किया. वहीं नृत्यांगना सपना व शिवांगी ने भक्ति गानों पर शानदार नृत्य पेश किया. दुमका के अमन श्रीवास्तव ने कृष्ण लीला व सुदामा-कृष्ण की मित्रता पर आकर्षक झांकी पेश की. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समिति के सभी सदस्य ने सक्रिय भूमिका निभायी. कार्यक्रम के शांतिपूर्वक संचालन के लिए थाना प्रभारी एन एस दादेल दल बल के साथ मौजूद थे.—————फोटो25 डीएमके काठीकुंड 1भक्ति जागरण के कार्यक्रम में झांकी पेश करते कलाकार.
BREAKING NEWS
भक्ति जागरण में रात भर झूमे लोग
प्रतिनिधि, काठीकुंड17 फरवरी से काठीकुंड में चल रहे दानीनाथ मेला में हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को मेला समिति द्वारा भक्ति जागरण के कार्यक्रम में लोग रात भर झूमते रहे. सुर-संग्राम गु्रप के कलाकारों ने गीत-संगीत,नृत्य व मनमोहक झांकी की प्रस्तुति से लोगों को बांधे रखा. बिहार,बंगाल व झारखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement