संवाददाता, दुमकानगर विकास मंत्री सीपी सिंह के सामने ही साहिबगंज के नगर पर्षद के चेयरमैन से दुमका के वार्ड पार्षद भिड़ गये. दरअसल रविवार को कैबिनेट की बैठक से पूर्व नगर विकास विभाग के मंत्री सीपी सिंह ने पूरे संताल परगना के विभिन्न नगर निकाय के अध्यक्षों एवं कार्यपालक पदाधिकारियों की बैठक बुलायी थी. इस बैठक में विभिन्न निकायों की समीक्षा चल ही रही थी कि दुमका के कुछ वार्ड पार्षद बिना अनुमति के बैठक में प्रवेश कर गये, जिसपर साहिबगंज के चेयरमैन राजेश गौड़ ने आपत्ति जतायी, जिसपर दुमका के उक्त पार्षद उनसे भिड़ गये और दोनों पक्षों में नोकझोक की स्थिति पैदा हो गयी. दुमका की चेयरमैन अमिता रक्षित ने बीच बचाव कर शांत कराया. बाद में बाहर निकलकर मंत्री सीपी सिंह ने पार्षदों की बात सुनी.—————–फंड की उपयोगिता सुनिश्चित कराने का निर्देशइससे पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने सभी चेयरमैन एवं कार्यपालक पदाधिकारियों को फंड की उपयोगिता तथा प्राक्कलन के अनुरुप गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विकास में कोताही और ले लतीफी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में दुमका की अमिता रक्षित, जामताड़ा के विरेंद्र मंडल, गोड्डा के अजीत कुमार, मधुपुर के संजय यादव आदि मौजूद थे.—————–मंत्री को ज्ञापन भी सौंपाइस दौरान चेयरमैन ने ंसयुक्त रुप से एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें 1 करोड़ से अधिक राशि का निविदा निष्पादन नगर निकासय की तर्ज पर कराने, अध्यक्षों को विधायक की भांति पेंशन व भत्ता देने, जिप की तरह अध्यक्ष व कार्यपालक पदाध्रिाकारी को वाहन उपलब्ध कराने, स्थायी कर्मचारियों के वेतन का समय पर भुगतान कराने, सृजित पदों के अनुरुप नियुक्ति कराने आदि मांगों को रखा. —————-फोटो690 /691—————–
BREAKING NEWS
प्रमुख खबर-7//नगर विकास मंत्री के सामने साहेबगंज के चेयरमैन से भिड़े दुमका के वार्ड पार्षद// संप के निकाय प्रतिनिधियों के साथ मंत्री सीपी सिंह कर रहे थे बैठक
संवाददाता, दुमकानगर विकास मंत्री सीपी सिंह के सामने ही साहिबगंज के नगर पर्षद के चेयरमैन से दुमका के वार्ड पार्षद भिड़ गये. दरअसल रविवार को कैबिनेट की बैठक से पूर्व नगर विकास विभाग के मंत्री सीपी सिंह ने पूरे संताल परगना के विभिन्न नगर निकाय के अध्यक्षों एवं कार्यपालक पदाधिकारियों की बैठक बुलायी थी. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement