बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध मासव्यापी श्रवणी मेला आस्था का महाकुंभ बना हुआ है. मेले के सत्तरहवें दिन गुरूवार को बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. केशरिया रंगों से पूरी नगरी पटी हुई है. चार बजे सुबह से ही मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट व मेला परिसर कांवरिया से पटा रहा. मंदिर का पट बंद होने तक 85 हजार कांवरियों ने जलार्पण किया.
मंदिर परिसर बाबा के जयकारे से गुंजायमान रहा. कांवरियों की कतार संस्कार मंडप, शिवगंगा पीढ़ होते हुए नागनाथ चौक तक पहुंची. दो बजे के बाद श्रद्धालुओं की कतार संस्कार मंडप तक सिमटी रही.