तैयारी : 22 को कैबिनेट बैठक को लेकर प्रशासन रेस
दुमका : दुमका में 22 फरवरी को पूरी की पूरी सरकार बैठेगी. लिहाजा दुमका को सजाने-संवारने का काम तेजी से चल रहा है. एक ओर जहां भवन निर्माण विभाग द्वारा सूचना भवन की रंगाई-पुताई जोर-शोर से की जा रही है, वहीं पथ निर्माण विभाग दुमका आने वाले मार्गो के गड्ढे भरवाने, रोड लाइनिंग करवाने और सड़क के किनारे लगे पेड़ों के तने को रंगवाने में लगा हुआ है.
सूचना भवन सभागार में ही कैबिनेट की बैठक होगी. लिहाजा सूचना भवन के बाहरी दीवारों का रंग-रोगन तो करवाया ही जा रहा है. अंदर सभागार में दीवारों में बन आयी पपड़ियों को उखाड़ कर नये सिरे से वालपुट्टी की जा रही है. वाल पुट्टी कराने के बाद डिस्टेंपर भी कराया जायेगा. सभागार को खुबसूरत बनाने के लिए पोट्रेट भी लगवाये जायेंगे.
आयुक्त कार्यालय में होगी पार्किग : कैबिनेट की बैठक को लेकर मंत्रियों के अलावा विभिन्न विभागों के सचिव एवं आला अधिकारी दुमका पहुंचेंगे. लिहाजा वाहनों की अधिकता को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय प्रांगण में पार्किग करायी जायेगी.
10 लाख रुपये से हो रही रोड लाइनिंग
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राम विलास साहू ने बताया कि प्रधान सचिव के निर्देश पर वीवीआइपी के आगमन तथा सुरक्षात्मक दृष्टि से रोड लाइनिंग कराया जा रहा है. सड़क के किनारे वृक्षों व बिजली के पोल को रंगवाने के साथ-साथ सभी पुलियों को भी रंगने का निर्देश दिया गया है. सभी गड्ढे भी भरवाये जा रहे हैं. इसमें लगभग दस लाख रुपये खर्च हो रहे हैं. दुमका प्रमंडल में दुमका से महारो तक 7 किमी एवं जामा से जामताड़ा सीमा तक 18 किमी में यह काम करवाया जा रहा है.