बढ़ती गरमी से लोग परेशान, पारा 45 के पार
दुमका : उपराजधानी में प्रचंड गरमी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. दिन में गरम हवा व रात में उमस ने लोगों को परशानी बढ़ा दी है. मौसम विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में एक तथा अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जा सकती है. 10 मई तक तापमान 45 डिग्री के ऊपर पहुंचने की संभावना जतायी गयी है.
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक छह मई को अधिकतम तापमान 41 डिग्री, सात मई को 43 डिग्री, आठ मई को 41 डिग्री, नौ मई को 42 डिग्री तथा 10 मई को 45 डिग्री रहेगा. छह से नौ मई तक न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तथा 10 मई को 29 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. इस दौरान 10 से 15 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेगी. इस दौरान छिटपुट बादल छाये रहेंगे.
पशु-पक्षियों को लेकर भी सावधानी बरतने की जरुरत
गरमी की वजह से पशु-पक्षियों को भी कई तरह की बीमारी होती है. गाय व भैसों को हिट स्ट्रोक से बचाने के लिए दिन में दो बार ठंडा पानी से स्नान कराना चाहिए. तापमान बढ़ने से हिट स्ट्रोक से मुर्गियों के मरने की संभावना बढ़ जाती है. इससे बचाव के लिए ठंडा पानी में विटामिन सी व एंट्री स्ट्रेस का घोल पिलाया जाना चाहिए. दोपहर में पानी का हलका फुहारा करें. पॉल्ट्री फार्म की छावनी एस्बेस्टस की होने पर सफेद रंग से उसमें पोचाड़ा करा दें. उचित मात्र में गीला दाना दें एवं मूर्छित होने पर पानी में डुबा कर छाया में रखें.