दुमका : रामगढ़ के गंगवारा गांव में विवादित जमीन के एक मामले को सुलझाने के लिए रविवार को मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा की बैठक हुई. इसमें काफी संख्या में लोग जुटे थे.
गंगवारा में इस जमीन पर वर्षो से साप्ताहिक हाट लगता रहा है. इस जमाबंदी जमीन पर सतीश यादव का परिवार पहले पक्ष में तथा दूसरे पक्ष में राम प्रसाद सिंह, जिरोली कोटवाल एवं निर्मल कोटवाल का परिवार दावा करता रहा है. उक्त जमीन पर लगने वाले हाट से प्राप्त होने वाली आमदनी का सही-सही बंटवारा नहीं होने से कुछ वर्षो से दोनों पक्षों में विवाद चला आ रहा है.
मेलर संगठन के जिलाध्यक्ष दामोदर सिंह मेलर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी पक्षों ने अपनी-अपनी बातें रखी. बाद में तय हुआ कि विवादित जमीन की मापी कराने के लिए कोर्ट से अनुरोध किया जायेगा तथा सरकारी अमीन की सेवा ली जायेगी. बैठक में राजेंद्र सिंह मेलर, किशुन सिंह मेलर सहित अन्य मौजूद थे.
बैठक को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद थी. विधि-व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए दोनों पक्षों को पूर्व में नोटिस भी जारी किया गया था.