17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्राइम// अफीम की खेती के मामले में 14 नामजद व 50 अज्ञात पर एफआइआर

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाथाना क्षेत्र के हीरापुर पंचायत के अंतर्गत हीरापुर से धोवाघाटी के बीच सैकड़ों एकड़ जमीन पर अफीम की खेती करने वाले 14 नामजद व 50 अज्ञात किसानों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी़ दर्ज प्राथमिकी में थाना प्रभारी एस के सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को अभियान चलाया गया, इस […]

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाथाना क्षेत्र के हीरापुर पंचायत के अंतर्गत हीरापुर से धोवाघाटी के बीच सैकड़ों एकड़ जमीन पर अफीम की खेती करने वाले 14 नामजद व 50 अज्ञात किसानों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी़ दर्ज प्राथमिकी में थाना प्रभारी एस के सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को अभियान चलाया गया, इस क्रम में हीरापुर से धोवाघाटी के बीच द्वारिका नदी के किनारे किनारे करीब सौ एकड़ की जमीन पर पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया़ थाना में हीरापुर मांझीटोला के मंगल सोरेन, हिपना हांसदा, मंगल मुर्मू, लिंगड़ा मरांडी, गाडाटोला के रुपाय मरांडी, हिसा टोला के मसो मरांडी, बिलेन मरांडी, अमीन, चितराकुंडी के सोम हांसदा, पुलिंगा माल, दीनू माल, भागीरथ माल, धोवाघाटी के बुधन हेंब्रम व प्रधानटोला के रति बास्की तथा हीरापुर से धोवाघाटी के बीच के 50 अज्ञात किसानों के विरुद्ध दफा 18 व 20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. अंचल कार्यालय द्वारा जमीनी आकलन कर धोवाघाटी और हीरापुर के 50 अज्ञात किसानों का पता लगाया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें