Advertisement
लोगों को विचारधारा से जोड़ने की करेंगे कोशिश
दुमका : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी गांव-गांव, पांव-पांव अभियान की शुरुआत करेगा. लगातार दो साल तक चलने वाले इस अभियान के तहत पार्टी को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ जनसंपर्क के जरिये संवाद कायम करने, कांग्रेसी विचारधारा से आम जनों को जोड़ने तथा बुनियादी समस्याओं के निराकरण के लिए पहल करने की कोशिश की जायेगी. […]
दुमका : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी गांव-गांव, पांव-पांव अभियान की शुरुआत करेगा. लगातार दो साल तक चलने वाले इस अभियान के तहत पार्टी को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ जनसंपर्क के जरिये संवाद कायम करने, कांग्रेसी विचारधारा से आम जनों को जोड़ने तथा बुनियादी समस्याओं के निराकरण के लिए पहल करने की कोशिश की जायेगी.
यह निर्णय सोमवार को दुमका के केबी वाटिका में आयोजित संताल परगना स्तरीय बैठक में लिया गया. बैठक में पार्टी के विधायक, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला एवं प्रखंड के अध्यक्षों ने अपने-अपने सुझावों को रखा तथा कांग्रेस संगठन की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए युवाओं और वरिष्ठ कांग्रेसियों को संगठन में वाजिब सम्मान देने की वकालत की.
सम्मेलन को मुख्य रुप से प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, प्रदेश महासचिव आलोक कुमार दूबे, समन्वयक अशोक श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता कृष्णानंद झा, सुलतान अहमद, एआईसीसीसी सदस्य मंजू हेंब्रम व अमिता रक्षित, विधायक आलमगीर आलम, इरफान अंसारी एवं बादल, जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह, मुन्नम संजय, दीपिका सिंह पांडेय, प्रभु मंडल, मुफक्कर हुसैन आदि ने अपने विचारों को रखा. दुमका के डॉ सुशील मरांडी, महेश राम चंद्रवंशी, संजीत सिंह, अरबी खातुन, रीतेश जायसवाल, राजा मरांडी, सागेन मुमरू आदि मौजूद थे. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी बैठक में नहीं दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement