दुमका: विद्युत स्पर्शाघात से घायल तीन मरीजों से मिलने तथा उनका हालचाल जानने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री सह विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन सदर अस्पताल पहुंचे.
यहां उन्होंने अस्पताल की कु व्यवस्था देख नाराजगी जतायी तथा इन मरीजों बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर भिजवाया. करंट लगने से घायल घासीपुर पंचायत के धमना निवासी इलियस टुडू व राजकुमार टुडू तथा शहरघाटी के सोमलाल मरांडी को सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में भरती किया गया था.
अस्पताल के बर्न वार्ड की बदहाली तथा मरीजों का समुचित इलाज नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जतायी तथा अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्था में सुधार करने को कहा. निरीक्षण के क्रम में झामुमो जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह एवं जिला सचिव शिव कुमार बास्की मौजूद थे.