25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन // रसिकपुर को ब्लैक दुमकन्स ने 33 रनों से किया पराजित

प्रतिनिधि, दुमका जिला किक्रेट एसोसिएशन के तत्वावधान में मंगलवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन किया गया. उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि के तौर पर नगर परिषद् अध्यक्षा अमिता रक्षित उपसिथत थीं. उदघाटन मैच ब्लैक दुमकन्स क्रिकेट क्लब व रसिकपुर क्लब के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्लैक दुमकन्स ने 35 […]

प्रतिनिधि, दुमका जिला किक्रेट एसोसिएशन के तत्वावधान में मंगलवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन किया गया. उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि के तौर पर नगर परिषद् अध्यक्षा अमिता रक्षित उपसिथत थीं. उदघाटन मैच ब्लैक दुमकन्स क्रिकेट क्लब व रसिकपुर क्लब के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्लैक दुमकन्स ने 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 176 रनों का लक्ष्य प्रतिद्वंदी को दिया. जवाबी पारी खेलते हुए रसिकपुर क्लब की टीम ने 30.3 ओवर में 143 रनों में ही सिमट गई. ब्लैक दुमकन्स ने रसिकपुर क्लब को 33 रनों से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की. ब्लैक दुमकन्स की ओर से मनोज ने 29, अमित ने 28, अनुराग ने 24 एवं पप्पू सोरेन ने 18 रनों का योगदान दिया. रसिकपुर टीम के गेंदबाज अमन गुप्ता ने 3, छोटालाल ने 2 व राजा पंडित 1 विकेट झटकने में सफल रहेरसिकपुर टीम की ओर से मोहित ने 45, विकास ने 43, राजा ने 13 व मिथुन ने 11 रनों की पारी खेली. ब्लैक दुमकन्स के पप्पू सोरेन ने 4, रितेश व जॉन ने दो-दो विकेट हासिल किया.मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ब्लैक दुमकन्स के पप्पू सोरेन को दिया गया. 4 फरवरी को अगला मैच कैंप क्लब व एनपीसीसी के बीच खेला जायेगा. खिलाडि़यों की हौसला अफजाई के लिए केएन सिंह, सचिव ललित पाठक, संजय तिवारी, अजय पाठक, सुरजीत साहा, रोहित तिवारी, छोटू झा आदि मौजूद थे. …………………..3 दुमका क्रिकेट—————-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें