दुमका : एसपी महिला कॉलेज की छात्राओं ने पोखरा चौक के समीप दुकान चलाने वाले व्यक्ति पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. छात्राओं की शिकायत है कि वे सोमवार को एक स्टोव खरीदकर ले गयी थीं.
यह स्टोव खराब निकल गया था. मंगलवार को जब वे स्टोव बदलने के लिए उक्त दुकान पहुंची, तब दुकानदार ने उनके साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया. छात्राओं ने जब हंगामा किया तो भीड़ जुट गयी.
बाद में छात्राओं की सूचना पर पुलिस पहुंची. हॉस्टल से भी कई छात्रएं पहुंच गयी. मामले में छात्राओं ने नगर थाना पुलिस को शिकायत की है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.