21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांधे पे कांवर मुख में बोलबम

बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेला के आठवें दिन बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. चार बजे भोर से ही मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट व मेला परिसर कांवरिया से पटा रहा. मंदिर प्रबंधन के अनुसार 90 हजार कांवरियों ने बाबा फौजदारीनाथ पर जलार्पण कर मंगलकामना की. मंदिर परिसर बाबा के जयकारे से […]

बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेला के आठवें दिन बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. चार बजे भोर से ही मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट मेला परिसर कांवरिया से पटा रहा. मंदिर प्रबंधन के अनुसार 90 हजार कांवरियों ने बाबा फौजदारीनाथ पर जलार्पण कर मंगलकामना की.

मंदिर परिसर बाबा के जयकारे से गुंजता रहा. सोमवार को बैद्यनाथधाम में बाबा का जलाभिषेक करने के बाद कांवरियों की भारी भीड़ देर रात तक बासुकिनाथ पहुंची. महिला श्रद्धालुओं ने भी कतारबद्ध होकर बाबा पर जलार्पण किया.

कांवरियों की लगी लंबी कतार

कांवरियों की श्रद्धा भक्ति आस्था देखते ही बन रही है. मंगलवार को कांवरियों की कतार डेढ़ किलोमीटर तक लगी थी. कतार संस्कार मंडप, फलाहारी धर्मशाला, शिवगंगा पीढ़ होते हुए नागनाथ चौक तक पहुंची. मंदिर प्रांगण में कांवरियों की तीन कतारें लगी थी.

काउंटर पर डाला जल

मंदिर संकीर्तनशाला के समीप जलार्पण काउंटर पर कांवरियों की भीड़ लगी रही. तकरीबन 15 हजार श्रद्धालुओं ने काउंटर पर जल डालकर बाबा फौजदारीनाथ से सुख समृद्धि की कामना की. श्रद्धालु एलसीडी पर भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर काउंटर पर जल डालते हैं. यह जल गर्भगृह में पाइप द्वारा सीधे शिवलिंग पर गिरता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें