संवाददाता, दुमकादुमका चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा रविवार को श्री अग्रसेन भवन में सीएम रघुवर दास एवं कल्याणमंत्री डॉ लुइस मरांडी का अभिनंदन किया गया. अवसर पर व्यवसायियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य में व्यवसायियों के हितों की रक्षा की जायेगी. व्यापारी छोटा हो या बड़ा, वह किसी क्षेत्र के लिए आन-बान और शान होते हैं. व्यापारी गलत होंगे, तो व्यापारी पर कार्रवाई होंगे, लेकिन ईमानदारी बरतेंगे, तो उनका कोई भी शोषण नहीं कर सकेगा. वहीं मौके पर कहा कि अवैध खनन किसी कीमत पर नहीं चलेगा. ————————- व्यवसायियों को बेवजह परेशान न करें अधिकारी : लुइसअपने संबोधन में डॉ लुइस मरांडी ने कहा कि अधिकारी बेवजह व्यवसायियों को परेशान न करें. उन्होंने कहा कि दुमका जिला में औद्योगिक क्षेत्र नाममात्र का है. रानीश्वर में ही महज बिक्री योग्य जमीन की उपलब्धता है. दुमका विकास करेगा, तो संताल परगना के विकास की भी रफ्तार तेज होगी. —————————चैंबर ने सौंपा 13 सूत्री ज्ञापनइससे पूर्व चैंबर की ओर से मुख्यमंत्री को तेरह सूत्री ज्ञापन सौंपा, जिसमें कृषि उत्पादन बाजार समिति बोर्ड को भंग कर बिहार की तर्ज पर बाजार समिति शुल्क को समाप्त करने, लैंड बैंक बना कर उद्योग को बढ़ावा देने, वैट कानून का सरलीकरण करने, टॉल टैक्स वसूली पर रोक लगाने, रिंग रोड बनवाने आदि की मांग की. कार्यक्रम में नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, चैंबर के प्रदेश उपाध्यक्ष ताराचंद जैन, दुमका जिला अध्यक्ष मो शरीफ आदि मौजूद थे.————————फोटो25 दुमका चैम्बर ऑफ कामर्स 1/2———————–
BREAKING NEWS
सीएम-3// व्यापारियों को संबोधित करते हुए बोले सीएम// कृषि उत्पादन बाजार समिति को भंग करने की होगी पहल/वाणिज्य कर प्रणाली को किया जायेगा सरल/ लैंड बैंक बनेगा, सरकारी जमीन का भी तैयार होगा डाटाबेस/किसी कीमत पर नहीं चलेगा अवैध खनन
संवाददाता, दुमकादुमका चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा रविवार को श्री अग्रसेन भवन में सीएम रघुवर दास एवं कल्याणमंत्री डॉ लुइस मरांडी का अभिनंदन किया गया. अवसर पर व्यवसायियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य में व्यवसायियों के हितों की रक्षा की जायेगी. व्यापारी छोटा हो या बड़ा, वह किसी क्षेत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement