रैयतों पर गोलीबारी के विरोध में सीपीआइ ने किया प्रदर्शन
नोनीहाट : हजारीबाग के केरेडारी में रैयतों पर पुलिस द्वारा की गयी गोलीबारी में एक रैयत की हुई मौत के विरोध में सोमवार को सीपीआइ के कार्यकर्ताओं ने जम कर विरोध जताया. विरोध प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जुट गये और गोजम्बा के पास भागलपुर–दुमका मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया.
जाम के दौरान दोनों ओर दर्जनों वाहनों की कतार रह गयी. यात्रियों को परेशानी भी उठानी पड़ी. कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस को गिरफ्तारी देने के बाद जाम तोड़ दिया गया. तब जाकर वाहनों का परिचालन सुचारू हो सका. विरोध प्रदर्शन की अगुआई शंभु मोहली कर रहे थे.