Advertisement
कर्मी नदारद, ग्रामीण परेशान
लचर व्यवस्था का शिकार मंझलाडीह स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर : उपायुक्त के कड़े निर्देश के बाद भी प्रखंड के उप स्वास्थ्य केद्रों का हाल आज भी जस की तस है. जिससे आम लोगों को सरकारी सेवा लेने में काफी परेशानी हो रही है. कुछ ऐसा ही हाल है मंझलाडीह स्वास्थ्य केंद्र का भी है. स्वास्थ्य केंद्र […]
लचर व्यवस्था का शिकार मंझलाडीह स्वास्थ्य केंद्र
नारायणपुर : उपायुक्त के कड़े निर्देश के बाद भी प्रखंड के उप स्वास्थ्य केद्रों का हाल आज भी जस की तस है. जिससे आम लोगों को सरकारी सेवा लेने में काफी परेशानी हो रही है. कुछ ऐसा ही हाल है मंझलाडीह स्वास्थ्य केंद्र का भी है.
स्वास्थ्य केंद्र बनने के बाद भी इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. लोगों को झोला छाप डॉक्टरों के भरोसे रहना पड़ रहा है. बता दें कि कुछ दिनों पहले उपायुक्त के कड़े निर्देश देने के बाद भी आज तक विभाग सुस्त पड़ा है. किसी को स्वास्थ्य व्यवस्था की परवाह नहीं है. बताते चले कि लाखों की लागत से बना भवन में सारी सुविधाएं उपलब्ध है मगर सुबह से शाम तक यहां ताला लटका रहता है. वहीं मामले में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है.
झोला छाप के भरोसे मरीज
लाखों की लागत से बने स्वास्थ्य केंद्र के होते हुए भी विभागीय लापरवाही के कारण स्थानीय लोगों को झोला छाप डॉक्टरों के भरोसे रहना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं होने से सक्षम लोग बाहर जाकर इलाज कराते हैं. वहीं गरीबों को अपनी जान हथेली पर रख कर झोला छाप से इलाज करा रहे हैं.
ज्ञात हो कि कई इस चक्कर में गरीब गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं और अपनी जान गंवा बैठते हैं. कई बार ग्रामीणों ने व्यवस्था में सुधार की मांग की है मगर स्थिति आज भी जस की तस है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement