प्रतिनिधि, दुमकाटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की एक बैठक बुधवार को शिक्षक संघ भवन में चितरंजन दत्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बहाली प्रक्रिया पर आपत्ति जतायी गयी तथा दुमका डीएसई कार्यालय द्वारा जारी मेधा सूची में दुमका जिले के महज 36 स्थानीय अभ्यर्थियों के चयन होने और बांकीके वंचित हो जाने पर क्षोभ जताया गया. टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कहा कि दुमका जिले में 836 शिक्षकों का पद रिक्त है और जिला में 757 अभ्यर्थी ही टेट में उत्तीर्ण है. ऐसे में सबों की नियुक्ति संभव थी, लेकिन सरकार की गलत नीति, नियमावली और विचारधारा के कारण महज 36 ही उम्मीदवार शिक्षक बन पायेंगे.17 को सीएम से वार्तामुख्यमंंत्री के साथ राज्यस्तरीय कमेटी की वार्ता 17 जनवरी को करने का निर्णय लिया गया. लिहाजा मुख्यमंत्री के पुतला दहन के पूर्व घोषित कार्यक्रम को फिलवक्त स्थगित कर दिया गया है. अभ्यर्थियों ने बैठक में निर्णय लिया कि अगर सफल अभ्यर्थियों की जिलावार नियुक्ति एवं सभी रिक्त पदों पर बहाली नहीं की गयी, तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे. चेताते हुए कहा कि जरुरत पड़ी तो वे उग्र आंदोलन के तहत आत्मदाह भी करेंगे. मौके पर मुकेश कुमार, रामरेख मंडल, आशीष मंडल, सुशील मंडल, अनिल पत्रलेख, राजकुमार, दिनेश ठाकुर, संजय प्रसाद साह, अमरूद्दीन अंसारी, सनातन हेंब्रम, माणिक दत्ता, संजय शर्मा, प्रमोद वैद्य, अनुज कुमार मंडल, अशीष रंजन, चेतलाल राय, दिलीप मंडल, कालीचरण टुडू, पोरेश पंडित सहित बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
टेट पास अभ्यर्थियों ने की बैठक//कहा, जिलावार बहाली नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन
प्रतिनिधि, दुमकाटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की एक बैठक बुधवार को शिक्षक संघ भवन में चितरंजन दत्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बहाली प्रक्रिया पर आपत्ति जतायी गयी तथा दुमका डीएसई कार्यालय द्वारा जारी मेधा सूची में दुमका जिले के महज 36 स्थानीय अभ्यर्थियों के चयन होने और बांकीके वंचित हो जाने पर क्षोभ जताया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement