श्रीमती मरांडी ने कहा कि संताल परगना में भाजपा का कद बढ़ाने के लिए काम हो रहा है. अगले चुनाव में संताल परगना में झामुमो से ज्यादा सीटें भाजपा को मिलेगी. वैसे भी झामुमो को उसके गढ़ दुमका में पराजित कर चुकी हैं.
अन्य सीटों पर भी पार्टी की पकड़ बढ़ायी जा रही है. भाजपा नेतृत्व ने उन पर जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरा करेंगी. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के भाजपा में वापसी के सवाल पर कहा कि यह उनके (मंत्री के) क्षेत्रधिकार से बाहर है. इससे पहले मंत्री बनने के बाद पहली बार धनबाद पहुंचने पर लुइस मरांडी का भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया.