स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को ले हुई बैठक
दुमका : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी एवं सफल आयोजन को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त अशोक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई. 15 अगस्त को पुलिस लाइन में प्रात: 9 बजे राज्यपाल द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा.
इसके बाद आयुक्त कार्यालय में दस बजे, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में सवा दस बजे, उपायुक्त कार्यालय में साढ़े दस बजे तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दस बजकर चालीस मिनट पर झंडोत्तोलन किया जायेगा.
पुलिस लाइन में दुमका, साहेबगंज, गोड्डा, पाकुड़ तथा जामताड़ा जिला के सशस्त्र बल, झारखंड सशस्त्र बल, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं स्कूली छात्र–छात्र परेड में भाग लेंगे. परेड का पूर्वाभ्यास आठ अगस्त से 13 अगस्त तक पुलिस लाईन में होगा. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या को साढ़े छह बजे से इंडोर स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का चयन एवं संचालन अपर समाहर्ता भगवान झा की देखरेख में किया जायेगा.
आयुक्त ने पंडाल एवं बैरिकेटिंग, सड़क के दोनों तरफ सफाई, शहर के विभिन्न भागों में अवस्थित महापुरूषों की प्रतिमा की साफ–सफाई एवं रंगरोगन तथा माल्यार्पण, यातायात व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, प्रभात फेरी आदि के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आदेश दिया. बैठक में डीआइजी के अलावा डीसी,एसपी तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे.