21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी के बाद अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप

रानीश्वर. पड़ोसी जिला जामताड़ा के बागडीह, कुंडहित व नाला थाना क्षेत्र के विभिन्न अवैध कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर की गई छापेमारी के बाद टोंगरा व रानीश्वर थाना क्षेत्र के अवैध कोयला कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है. इन दिनों बांग्ला ईंट भट्टे पर कोयला आपूर्ति करने तथा बंगाल कोयला भेजने का धंधा जोरों […]

रानीश्वर. पड़ोसी जिला जामताड़ा के बागडीह, कुंडहित व नाला थाना क्षेत्र के विभिन्न अवैध कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर की गई छापेमारी के बाद टोंगरा व रानीश्वर थाना क्षेत्र के अवैध कोयला कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है. इन दिनों बांग्ला ईंट भट्टे पर कोयला आपूर्ति करने तथा बंगाल कोयला भेजने का धंधा जोरों से चल रहा है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल व राजनगर तथा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अवैध कोयला डंप किया जाता है. उसी ठिकानों से कोयला ट्रकों या अन्य वाहनों से क्षेत्र में या बंगाल भेजा जाता है. इस धंधे को स्थानीय पुलिस तथा राजनैतिक दल के दबंग नेताओं का संरक्षण प्राप्त होता है. अवैध कोयले से लदा ट्रक व अन्य वाहन टोंगरा, मसानजोर व रानीश्वर थाना के नजदीक से गुजरते हैं. यह भी आश्चर्य की बात है कि कोयले से लदा ट्रक कहीं पर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट जाता है तो उस थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं होती है. कोयला कारोबारी क्रेन मंगवा कर ट्रक को तुरंत वहां से हटा लेते हैं और कोयला भी दूसरे ट्रकों पर लाद कर भेज दिया जाता है. स्थानीय लोगों की माने तो स्थानीय पुलिस सक्रिय हो जाने से अवैध कोयले का धंधा आसानी से बंद हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें