बासुकिनाथ : आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा सोमवार को बाबा फौजदारीनाथ दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मंदिर प्रबंधन के अनुसार तकरीबन 65 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की. चार बजे भोर से ही मंदिर प्रांगण में भक्तों का तांता लगा रहा.
गर्भगृह का पट खुलते ही श्रद्धालुओं का भीड़ मंदिर प्रांगण में जुटने लगी. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. गर्भगृह के सामने बांस का बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं पर नियंत्रण किया गया. मंदिर परिसर बोल बम –बोल बम व हर हर महादेव के बोल से गुंजायमान रहा.
केशरिया वक्त धारी कांवरिया की भीड़ मंदिर प्रांगण में जुटी रही. मंदिर प्रांगण स्थित चंद्रकूप से जल लेने हेतु श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी. चार बजे भोर से अनवरत शिवभक्तों की भीड़ जो चली वह तीन बजे थोड़ा कम हुआ.
क्षेत्र के शिवमंदिरों में सुबह से ही जलार्पण के लिये श्रद्धालुओं पहुंचने लगे. अजय नदी से भक्तों ने जल भरा और 10 किमी पैदल चलकर भगवान भोले पर जल चढ़ाया.