Advertisement
युवक की हत्या पर भड़का आक्रोश
सरैयाहाट के ग्रामीणों ने देर से पहुंची पुलिस को बनाया बंधक सरैयाहाट : सरैयाहाट थाना के बंदरी गांव में मंगलवार को लक्ष्मी नारायण मंडल के 18 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार मंडल की गला दबाकर की गयी हत्या के मामले में कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. देर शाम […]
सरैयाहाट के ग्रामीणों ने देर से पहुंची पुलिस को बनाया बंधक
सरैयाहाट : सरैयाहाट थाना के बंदरी गांव में मंगलवार को लक्ष्मी नारायण मंडल के 18 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार मंडल की गला दबाकर की गयी हत्या के मामले में कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. देर शाम तक पुलिस को बेबस होकर घटनास्थल पर बंधक रहना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मीनारायण मंडल और अनिल मंडल के बीच जमीन संबंधी विवाद था. इसी विवाद में अनिल मंडल, जयकांत मंडल एवं श्रीकांत मंडल ने विक्की की गला दबाकर हत्या कर दी थी. घटना के घंटे भर बाद सरैयाहाट थाना प्रभारी कामता प्रसाद राम दल बल के साथ पहुंचे, तो उनके साथ धक्का-मुक्की भी हुई.
ग्रामीणों का कहना था कि थाना प्रभारी ने मृतक विक्की के परिजनों पर ही आरोप लगाते हुए कहा था कि वे अपने बेटे को मारकर दूसरे व्यक्ति को फंसा रहे हैं. बतौर ग्रामीण अगर पुलिस सक्रिय रहती, तो ऐसी वारदात ही नहीं होती. बताया गया कि मंगलवार को सुबह करीब 6 बजे उक्त आरोपियों द्वारा गाली गलौज किया जा रहा था. विक्की के मां और पिता ग्रामीणों को बुलाने गये थे. इसी बीच दिवाल तड़पकर उक्त आरोपित उनके घर में प्रवेश कर पढ़ाई कर रहे विक्की के मुंह में कपड़ा डालकर गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. आरोपित फरार हो गया.
डीएसपी पहुंचे, पर देर शाम तक ग्रामीणों से घिरी रही पुलिस
घटना के सात घंटे बाद पुलिस उपाधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार बंदरी गांव पहुंचे. उनके साथ रामगढ़ व हंसडीहा की भी पुलिस पहुंची. डीएसपी श्री खेरवार को भी ग्रामीणों को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. देर शाम तक वे भी वहीं बैठे रहे. डीएसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित करने तथा हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने का भी आश्वासन दिया. पर ग्रामीण मृतक के परिजन को नौकरी देने की भी मांग पर अड़े रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement