19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर्पण, संघर्ष व लगन ने डॉ लुइस को बनाया जनप्रिय

किसान परिवार की बेटी बनीं मंत्री बड़तल्ली गांव में जश्न दुमका : एक साधारण किसान परिवार की बेटी के झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लिए जाने से पूरा बड़तल्ली गांव खुश है. गांव में उत्सवी माहौल है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ-साथ डॉ लुइस के शपथ के दौरान गांव के अधिकांश […]

किसान परिवार की बेटी बनीं मंत्री
बड़तल्ली गांव में जश्न
दुमका : एक साधारण किसान परिवार की बेटी के झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लिए जाने से पूरा बड़तल्ली गांव खुश है. गांव में उत्सवी माहौल है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ-साथ डॉ लुइस के शपथ के दौरान गांव के अधिकांश परिवार टीवी से ही चिपके रहे. 8 जून 1965 को डॉ लुइस का जन्म बड़तल्ली में हुआ. मुंशी मरांडी एवं छीता बास्की की पुत्री लुइस बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में दक्ष थी.
यही वजह रहा कि प्राथमिक विद्यालय बड़तल्ली एवं शहरघाटी में प्रारंभिक शिक्षा के बाद उन्हें माध्यमिक शिक्षा के लिए बाहर भेजा. संताल बालिका उच्च विद्यालय महारो से लुइस ने मैट्रिक की परीक्षा पास की, फिर एसपी कॉलेज दुमका से स्नातक किया. रांची विश्वविद्यालय से पीजी की पढ़ायी पूरी की कर बनारस काशी विद्यापीठ से बीपीएड पास किया और रांची वापस लौट कर पीएचडी की डिग्री ली. क्रम में वे पहले संबद्ध महाविद्यालय मयुराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय रानीश्वर में प्राध्यापिका बनीं. बाद में गोड्डा कॉलेज गोड्डा एवं एसपी कॉलेज दुमका में अस्सिटेंट प्रोफेसर बनीं और वहीं कुछ दिनों तक बच्चों को पढ़ाया.
भाजपाइयों ने बांटी मिठाई व छोड़े पटाखे
बासुकिनाथ. झारखंड के प्रथम गैर आदिवासी मुख्यमंत्री रघुवर दास के शपथ लेने के बाद भाजपाइयों में हर्ष है. रविवार को तालझारी बाजार में वरीय नेता लखीनारायण दत्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के बीच मिठाइयां बांटी गयी. पटाखे छोड़े गये. श्री दत्ता ने बताया कि श्री दास के मुख्यमंत्री बनने से राज्य का सर्वागीण विकास होगा. उन्होंने बताया कि लुइस मरांडी को मंत्रीमंडल में शामिल किये जाने से संताल परगना में विकास की गति तेज होगी. वहीं बासुकिनाथ नागनाथ चौक में भी भाजपाइयों ने पटाखे छोड़े एवं मिठाइयां बांटी. मौके पर सुबोधचंद्र दत्ता, उमाकांत मोदी, अनूप कुमार, गौरवकांत प्रसाद, शैलेश राव, महेंद्र झा, अलखनिरंजन प्रसाद, रतन सिन्हा, उज्जवल कुमार, सुभाष राव, सपन कुमार दत्ता, योगेंद्र यादव, उपेंद्र यादव, प्रमोद गुप्ता, दिलीप यादव, रामकिसुन साह, महेश साह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें