25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांटी मिठाइयां, की आतिशबाजी

दुमका : पूर्व उपमुख्यमंत्री सह वरिष्ठ नेता रघुवर दास को भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल क ा नेता चुने जाने व मुख्यमंत्री के लिए उनका नाम घोषित किये जाने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. शुक्रवार की शाम वीर कुंवर सिंह चौक एवं दुधानी के बजरंगबली चौक में कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां […]

दुमका : पूर्व उपमुख्यमंत्री सह वरिष्ठ नेता रघुवर दास को भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल क ा नेता चुने जाने व मुख्यमंत्री के लिए उनका नाम घोषित किये जाने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. शुक्रवार की शाम वीर कुंवर सिंह चौक एवं दुधानी के बजरंगबली चौक में कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी की.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि वरिष्ठ और अनुभवी नेता रघुवर दास को मुख्यमंत्री बनाये जाने से झारखंड का सर्वागीण विकास होगा. हर्ष जताने वालों में निरोज बैरा, केदार मंडल, प्रकाश प्रसाद, निवास मंडल, प्रकाश चंद्र गंधर्व, विजय कुमार, महेश प्रसाद साह,भागवत राउत, पवन केशरी, राकेश महतो, प्रिया रक्षित, नीरज भंडारी, सुभाष दास, अमित कुमार, नवल किस्कू, मृणाल मिश्र आदि थे.
झारखंड को मिलेगा अनुभव का लाभ : प्रकाश
भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता प्रकाश प्रसाद ने कहा कि रघुवर दास पार्टी के पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. पांचवीं बार विधायक चुने गये हैं. राज्य में नगर विकास मंत्री, वित्तमंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री तक का दायित्व निभा चुके हैं. उनके व्यक्तित्व और कुशल नेतृत्व का भरपूर लाभ झारखंड को मिलेगा.
भाजपा ने की अच्छी परंपरा की शुरुआत : शिवशंकर
रघुवर दास को विधायक दल के नेता चुने जाने और मुख्यमंत्री के रूप में उनके नाम का चयन किये जाने पर भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के प्रति आभार जताते हुए कहा कि भाजपा ने एक अच्छी परंपरा की शुरुआत की है.
रौनियार वैश्य परिषद ने जताया हर्ष
नोनीहाट . भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता के तौर पर रघुवर दास को चुने जाने पर दुमका जिला रौनियार वैश्य परिषद के उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता अरुण प्रकाश ने हर्ष जताया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह के नेतृत्व में सुशासन एवं विकास के नये आयाम से प्रदेश शीर्ष पर आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें