शहर से फिर एक चार पहिया वाहन की चोरी
दुमका : नगर थाना क्षेत्र में वाहन चोरों के हौसले इस तरह बुलंद हैं कि लोगों की जरा सी चूक का फायदा उठाने में ऐसे चोर तनिक भी देरी नहीं करते. फिर एक चारपहिया वाहन की चोरी हो गयी है. बुधवार रात वाहन चोर गिरोह ने टीन बाजार-धर्मस्थान रोड में रहने वाले विष्णु चौरसिया का सूमो गोल्ड मॉडल वाहन चुरा लिया है.
विष्णु ने यह सूमो गाड़ी 25 जून 2012 को ही खरीदी थी. घर के बाहर उसने अपनी स्कॉर्पियो और सूमो वाहन को लगा रखा था. बुधवार रात में 11 बजे दुकान बंद करने के बाद घर के सामने गाड़ी खड़ी करने के बाद श्री चौरसिया सोने चले गये थे.
सुबह चार बजे वे मार्निग वॉक के लिए उठे, तो सूमो गाड़ी (जेएच 04 एफ -2550)घर के बाहर से नदारद थी. उनके चाचा अजय चौरसिया ने बताया कि ढाई-तीन बजे के लगभग उनकी नींद खुली तो सूमो गाड़ी लगी हुई थी.
– आनंद जायसवाल –