संवाददाता, दुमकाभारतीय जनता पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय सचिव और दुमका विधानसभा क्षेत्र से पार्टी की प्रत्याशी डॉ लुइस मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सीएनटी एक्ट और एसपीटी एक्ट में बदलाव के नाम पर जनता को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया है. डॉ मरांडी ने कहा कि खुद हेमंत सोरेेन ने मई महीने में सीएनटी और एसपीटी में बदलाव की बात कही थी. आज चुनाव का वक्त आने पर भाजपा के खिलाफ जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं, जबकि भाजपा ने कभी सीएनटी-एसपीटी एक्ट में बदलाव किये जाने की बात नहीं कही है. डॉ लुइस रविवार को दुमका में विधानसभा क्षेत्र के बाबत तैयार घोषणा पत्र को जारी कर रही थीं. 51 सूत्री घोषणा पत्र किया जारीभाजपा प्रत्याशी ने दुमका विधानसभा क्षेत्र के लिए जारी घोषणा पत्र में दुमका को उपराजधानी का पूर्ण दर्जा दिलाने की दिशा में ठोस पहल, दुमका में उच्च न्यायालय की बैंच स्थापित करने, दुमका में सचिवालय और महालेखाकार के क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करने, संताल परगना विकास प्राधिकार का गठन, दुमका में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना और सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने, नये पुनर्वास और विस्थापन नीति के तहत मसानजोर डैम के विस्थापितों को मुआवजा एवं उचित अधिकार देने के अलावा दुमका को सुंदर, स्वच्छ, समृद्घ, सुव्यवस्थित बनाने की बात कही गयी है. घोषणा पत्र जारी करते वक्त जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता, कार्यालय सचिव कृष्ण मुरारी सिंह एवं मीडिया प्रभारी मिठु झा मौजूद थे.—————07-डीएमके-02घोषणा पत्र जारी करती भाजपा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी, साथ में जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता—————
BREAKING NEWS
पलटवार. हेमंत ने की थी एसपीटी-सीएनटी में बदलाव की बात: लुइस
संवाददाता, दुमकाभारतीय जनता पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय सचिव और दुमका विधानसभा क्षेत्र से पार्टी की प्रत्याशी डॉ लुइस मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सीएनटी एक्ट और एसपीटी एक्ट में बदलाव के नाम पर जनता को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया है. डॉ मरांडी ने कहा कि खुद हेमंत सोरेेन ने मई महीने में सीएनटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement