दुमका : घटना की सूचना मिलने पर नक्सली हमले में घायल जवान संतोष मंडल एवं बबलू मुमरू को पहले ईलाज के लिए काठीकुंड प्रखंड के ही रिंची अस्पताल में लाया गया.
वहीं घायल लेगनियुश मरांडी व निजी चालक धनेश्वर मड़ैया को सदर अस्पताल लाया गया. रिंची अस्पताल में प्राथमितकी उपचार के बाद संतोष मंडल एवं बबलू मुमरू को भी सदर अस्पताल ले जाया गया.
दुमका में हैलीकाप्टर लैंड करने में विलंब की वजह से यहां से सभी चार घायलों को पीएमसीएच, धनबाद के लिए रेफर कर दिया गया. रास्ते में जवान संतोष मंडल ने दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के मुताबिक संतोष मंडल को छाती, कमर एवं पीठ में गोली लगी थी, जबकि लेगनियुश मरांडी को बांह में तथा बबलू मुमरू को जांघ में गोली लगी है.