दुमका : झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा है कि झारखंड में इस बार की चुनावी लड़ाई राज्य को बनाने वाले और राज्य को बेचने वालों के बीच है. पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन से पूर्व जिला स्कूल के ए टीम ग्राउंड में कार्यकर्ताओं-समर्थकों को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि राज्य का निर्माण भाजपा ने किया था, जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी.
इस बार के विधानसभा चुनाव में एक ओर भारतीय जनता पार्टी है, जिसने झारखंड को बनाने का काम किया है, वहीं दूसरी ओर झारखंड को बेचने वाले झारखंड मुक्ति मोरचा, झारखंड विकास मोरचा, राजद व कांग्रेस है. उन्होंने कहा कि अगर लोकतंत्र के अधिकार का कोई हनन करने की कोशिश करता है तो उसे मुंह तोड़ जवाब दें. कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर यहां के वर्तमान सीएम ने अपार संपत्ति अजिर्त कर ली है.
कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद गुरु जी तमाड़गये, अपनी मुख्यमंत्री की कुरसी बचाने के लिए पूरी सरकार ने वहां चुनाव भर कैंप किया पर राजा पीटर से हार कर वापस रांची में बैठने को मजबूर हैं. अब बेटा भी उसी नक्शे कदम पर चल रहा है. मुंबई में बालू बेचने का काम किया है. बालू से तेल निकालने का काम बाप बेटे की सरकार ने किया. झारखंड में जब भी हमारी सरकार ने कुछ अच्छा करने की कोशिश की है, कांग्रेस, जेवीएम, जेएमएम व राजद ने मिल कर षड्यंत्र कर सिर्फ सरकार गिराने का काम किया.