श्रवणी मेले की तैयारी में जुटी बासुकिनाथ नगर पंचायत
बासुकिनाथ : नगर पंचायत कार्यालय सभागार में बुधवार को अध्यक्ष मंटू कुमार लाहा की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई. जिसमें श्रवणी मेला 2013 में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी शिवाजी भगत ने कहा कि श्रवणी मेले में राजस्व वसुली के लिए बंदोबस्तियों का सुरक्षित जमा राशि का निर्धारण किया गया है.
वाहन प्रवेश एवं ठहराव के लिए 34 लाख 11 हजार, दुकान सफाई दो लाख 51 हजार, रिक्सा टॉल 97 हजार 605 रुपये एवं बस पड़ाव जमीन भाड़ा के लिए एक लाख 48 हजार 810 रुपये निधारित किये गये.
वेपर की मरम्मत
मेला क्षेत्र में लगे वेपर की मरम्मत की जायेगी. विद्युत सामग्री के साथ-साथ नये वेपर लाइट खरीदने का प्रस्ताव लिया गया. वहीं विद्युत अवर प्रमंडल बासुकिनाथ को मेला क्षेत्र में लगे खराब व क्षतिग्रस्त बिजली पोल को अविलंब बदले जाने का निर्देश दिया गया.