दुमका : उपराजधानी दुमका के सदर अस्पताल में संचालित नेत्र चिकित्सालय को क्षेत्रीय नेत्र अस्पताल का दर्जा मिल चुका है.
हाल ही में इस नेत्र चिकित्सालय में लगभग पचास लाख रुपये के अत्याधुनिक उपकरण लगाये है. इन उपकरणों के लग जाने से अब नेत्र से संबंधित विभिन्न बीमारियों के इलाज व ऑपरेशन के लिए बाहर जाकर बड़े और महंगे अस्पताल में जाने की जरुरत नहीं रह गयी है.
यह सुविधा है उपलब्ध
आंख के परदे यानी रेटिना में किसी तरह की चोट, खरोंच, फट जाने या दूसरे तरह के नुकसान की जांच करने के लिए अल्ट्रासाउंड करने वाली मशीन बी-स्कैन, काला मोतिया के बाद आंखों के रेटिना के सूखने की बीमारी पर जांच व उसके इलाज के लिए विजुअल फिल्ड एनालाइजर, ऑपरेशन के लिए ओटी माइक्रोस्कोप,चश्मे के पावर की कंप्युटरीकृत नेत्र जांच के लिए ऑटो रिफ्लेक्टोमीटर तथा नेत्र आपरेशन में महत्वपूर्ण माने जाने वाले काउंट्री मशीन की खरीद की गयी है.
अमेरिका, जर्मनी, कोरिया, जापान की प्रतिष्ठित कंपनियों की इन मशीनों से अब वैसी जांच इस सरकारी अस्पताल में हो सकेंगे, जो दुमका के निजी नेत्र क्लिनिकों में भी नहीं हो पाती. नेत्र चिकित्सालय में यह जांच बिल्कुल ही मुफ्त है. बिना शुल्क के यहां आंख की जांच व चश्मे के पावर की जांच करायी जा सकती है.
– आनंद जायसवाल –