18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

418 बच्चों का भविष्य तीन शिक्षक के भरोसे

मसलिया. नयाडीह पंचायत के मध्य विद्यालय खैरबनी में 418 नामांकित बच्चों के बदले मात्र तीन शिक्षक पदस्थापित हैं. खैरबनी मध्य विद्यालय को 2011-12 में मध्य विद्यालय से उच्च विद्यालय में उत्क्रमित किया गया है. मध्य विद्यालय में आठ शिक्षक का पद सृजित है. बदले में मात्र तीन ही शिक्षक पदस्थापित हैं. जबकि उत्क्रमित उच्च विद्यालय […]

मसलिया. नयाडीह पंचायत के मध्य विद्यालय खैरबनी में 418 नामांकित बच्चों के बदले मात्र तीन शिक्षक पदस्थापित हैं. खैरबनी मध्य विद्यालय को 2011-12 में मध्य विद्यालय से उच्च विद्यालय में उत्क्रमित किया गया है. मध्य विद्यालय में आठ शिक्षक का पद सृजित है. बदले में मात्र तीन ही शिक्षक पदस्थापित हैं. जबकि उत्क्रमित उच्च विद्यालय के लिए एक भी शिक्षक पदस्थापित नहीं किया गया है. तीन शिक्षक के भरोसे मध्य विद्यालय का वर्ग चलाना ही असंभव है. तीन शिक्षक ों में एक सरकारी शिक्षक व दो पारा शिक्षक हंै. यहां वर्ग प्रथम से अष्टम तक 293 बच्चे तथा नवम व दशम वर्ग में 125 बच्चे नामांकि त है. खैरबनी स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सनत पंडित ने बताया कि शिक्षकों की कमी के कारण विषयवार कक्षा संचालन करना असंभव है. प्रभारी प्रधानाध्यापक के अलावा एमडीएम संचालन करना, संकुल सचिव, बीएलओ तथा उच्च विद्यालय के कार्यालय का कार्य भी संभालना पड़ रहा है. कक्षा दो पारा शिक्षक अशोक भगत व जितेंद्र प्रसाद भगत के भरोसे चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें