दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के सिंडिकेट ने सत्र 2013-14 में बीएड कॉलेजों में नामांकन पर तब तक के लिए रोक लगा दी है, जब तक मानव संसाधन विकास विभाग, झारखंड सरकार से उच्चत्तम न्यायालय से पारित आदेश के आलोक में दिशा-निर्देश प्राप्त न हो जाय.
शिक्षकों की बहाली के संबंध में भी सिंडिकेट में गहमागहमी हुई. निर्णय हुआ इस बाबत भी सरकार से दिशा-निर्देश मांगा जायेगा.
यूआर के लिए कुलपति हुए अधिकृत: वर्ष 2013-14 के लिए स्थायी संबंधन प्राप्त महाविद्यालयों में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में शिक्षकों के मनोनयन के लिए कुलपति को सिंडिकेट ने अधिकृत किया. बैठक में भवन समिति की 24 अप्रैल व 21 जून को लिए गये निर्णयों का भी अनुमोदन किया गया.
जमीन अतिक्रमण का भी उठा मामला : मधुपुर कॉलेज तथा जामताड़ा कॉलेज के अतिक्रमित भूमि का जांच प्रतिवेदन डॉ एएन पाठक ने समर्पित किया. मधुपुर कॉलेज के मामले में देवघर के डीसी बात करने और कार्रवाई कराने के निर्णय लिए गये. इसके लिए कॉमर्स के डीन केडी शर्मा को अधिकृत किया गया.
जामताड़ा कॉलेज के बंद मुकदमे को फिर से खोले जाने पर चर्चा हुई. इस बीच में सिंडिकेट के सदस्यों ने एफए द्वारा लिखित वित्तीय आय एवं व्यय से संबंधित पुस्तिका का लोकार्पण किया. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ शंभु कुमार सिंह ने दी. बैठक में वीसी डॉ बशीर अहमद खान, कुलसचिव डॉ एनके अंबष्ठ, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी सहित तमाम सिंडिकेट सदस्य मौजूद थे.