नहीं मिल रहा लोगों को पंचायती राज का लाभ
दुमका : राज्य में 32-33 साल के बाद पंचायत चुनाव हुए. गांव की सरकार चुनी गयी. लेकिन सत्ता के विकेंद्रीकरण का लाभ आम जनों को नहीं मिला. दुमका जिले के अधिकांश पंचायतों में 20 से 24 लाख रुपये तक खर्च कर पंचायत भवन बनाये गये हैं.
इन पंचायत भवन का उपयोग नहीं हो रहा है. पंचायत भवनों में न तो पंचायत सचिव ही बैठते हैं और न ही पंचायती राज व्यवस्था के तहत चुने गये जनप्रतिनिधि ही.
– आनंद जायसवाल –