दुमका,गोड्डा :झारखंड: संथाल परगना क्षेत्र में एक आदिवासी संगठन की ओर से आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान गोड्डा जिले में बुधवार प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में कुछ अधिकारियों सहित नौ लोग जख्मी हो गए.
पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया, ‘‘एक प्रदर्शनकारी बाम शंकर गोली लगने से उस वक्त घायल हो गया जब गोड्डा जिले में पोरेयाहाट थाने के तहत कस्तूरी गांव के पास भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी.’’ लिंडा ने बताया कि शंकर को इलाज के लिए बिहार के भागलपुर स्थित एक अस्पताल भेज दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के हमले में पुलिस उपाधीक्षक मनोरंजन प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार, सदर और पोरेयाहाट पुलिस थाने के थानाध्यक्ष, एक प्रखंड विकास पदाधिकारी, उनके ड्राइवर और दो अन्य लोग जख्मी हुए. प्रदर्शनकारियों के हमले की वजह से पुलिस को गोली चलानी पड़ी.
पुलिस ने बताया कि दुमका में 12 स्थान सहित पूरे संथाल परगना में लगाए गए जाम हटा दिए गए. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मलेर आदिवासी समुदाय को आदिम जनजातियों की सूची में शामिल किया जाए.