Advertisement
विद्युत विभाग को लगाया पांच करोड का चूना
आनंद जायसवाल संप में लगातार हो रही ट्रांसफॉर्मरों की चोरी दुमका : ट्रांसफॉर्मर चोरी करने वाले चोरों का गिरोह संताल परगना प्रमंडल में झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड को लगभग पांच करोड रुपये का चूना लगा चुका है. इस प्रमंडल में विद्युत विभाग ट्रांसफॉर्मर की चोरी होने तथा उसके जलने से परेशान हैं. जले हुए ट्रांसफॉर्मरों […]
आनंद जायसवाल
संप में लगातार हो रही ट्रांसफॉर्मरों की चोरी
दुमका : ट्रांसफॉर्मर चोरी करने वाले चोरों का गिरोह संताल परगना प्रमंडल में झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड को लगभग पांच करोड रुपये का चूना लगा चुका है. इस प्रमंडल में विद्युत विभाग ट्रांसफॉर्मर की चोरी होने तथा उसके जलने से परेशान हैं.
जले हुए ट्रांसफॉर्मरों की संख्या से कई गुणा अधिक ट्रांसफॉर्मर चोरी हो रहे हैं. औसतन हर सप्ताह ट्रांसफॉर्मर चोरी हो रही है. दुमका जिले में तो ट्रांसफॉर्मर चोरी के आंकडे बेहद ही चौकानेवाले हैं. इस जिले में अब तक 752 से अधिक ट्रांसफॉर्मर चोरी हो चुके हैं. वहीं पूरे प्रमंडल में जहां 1350 से अधिक ट्रांसफॉर्मर बदले गये हैं, वहीं 1150 ट्रांसफॉर्मर अभी बदला जाना है. एक ट्रांसफॉर्मर की कीमत लगभग पचास हजार रुपये है. इसके अलावा इसके ट्रांसपोटेशन में भी अच्छी खासी रकम खर्च होती है. इंस्टालेशन पर भी विभाग को वित्तीय बोझ पड ता है.
तांबे का क्वायल चोरी करना मकसद
ऐसा नहीं है कि ट्रांसफॉर्मर की चोरी करने वाला यह गिरोह पूरा का पूरा ट्रांसफॉर्मर ही खोलकर ले जाता है. ग्रामीण इलाकों में ये चोर बिजली नहीं रहने का ही फायदा उठाते हैं और उसके क्वायल को निकाल लेते हैं. एक ट्रांसफॉर्मर से हजारों रुपये के तांबे के तार निकलते हैं, जिसे गलाकर या फिर तार के रुप में ही बेच दिया जाता है.
पुलिस रखेगी ऐसे तत्वों पर नजर: एसपी
एसपी अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि जिले की पुलिस ट्रांसफॉर्मर चोरी के ऐसे मामलों पर नजर रख रही है. अधिकत्तर चोरी ऐसे जगहों से हुई है, जहां ट्रांसफॉर्मर आबादी वाले इलाकों से दूर थी. पुलिस गंभीर है और ऐसी चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement